India vs Sri Lanka 2nd test match is going on in Nagpur. On the 2nd day of 2nd test match, Indian captain Virat Kohli was spotted playing with security dogs in the ground. As we all know that Virat Kohli have special love towards animals, especially Dogs, it was witnessed that Kohli was truly enjoying the company of dogs. Recently Kohli adopted 15 blind dogs also. To know about this interesting story in detail check out the video and watch amazing pictures of Virat Kohli with dogs.
कप्तान विराट कोहली जितने बेहतरीन खिलाड़ी है उतने ही नेक इंसान भी है. यूँ तो हमने कई दफे उनकी दरियादिली देखी है, लेकिन कोहली का एक प्यारा सा अवतार एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल कोहली दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के मैच के ठीक पहले मैदान में डॉग्स के साथ खेलते नज़र आए. कोहली की डॉग्स से खेलते हुए कुछ तस्वीरें BCCI के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई है, आप भी देखें कोहली की ये खास तस्वीरें.